Search

'आतंकवाद मंजूर नहीं,' SCO समिट में PM का दुनिया को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में संप्रभुता को लेकर साफ संदेश दिया है। उन्होंने साम्राज्यवादी ताकतों को संदेश दिया है, आतंकवाद को लेकर संदेश दिया है कि यह सबसे बड़ी चुनौती है। पढ़ें पीएम के भाषण की अहम बातें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन पर कहा है कि आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियां हैं। आतंकवाद पूरी मानवता के लिए साझा चुनौती है। कोई देश, कोई समाज अपने आप को इससे सुरक्षित नहीं समझ सकता, इसलिए आतंकवाद से लड़ाई में भारत ने एकजुटता पर बल दिया है। इसमें SCO ने भी बड़ी भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले 24 वर्षों में शंघाई सहयोग संगठन ने एशिया क्षेत्र में सहयोग और आपसी जुड़ाव को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत ने एक सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाई है। SCO को लेकर भारत की सोच और नीति तीन मुख्य स्तंभों पर आधारित है, S से सिक्योरिटी, C से कनेक्टिविटी और O से अपॉर्च्युनिटी।'

Vikas kumar | September 1, 2025 | World |


अफगानिस्तान के पूर्वी भाग में भयावह भूकंप की तबाही से उजड़ी जिंदगियां, लेकिन वैश्विक सहयोग और

पूर्वी अफगानिस्तान भूकंप ने हाल ही में पूरे क्षेत्र को हिला दिया है, जहां एक शक्तिशाली झटके ने हजारों ल...

पीएम मोदी का चीन दौरा: SCO समिट से वैश्विक सहयोग की नई उम्मीदें, लेकिन भू-राजनीतिक चुनौतियों की पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त 2025 को चीन के तियानजिन शहर पहुंचे, जहां उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनप...